आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी मध्यक्रम बल्लेबाजी थी, जो उस मैच में फ्लॉप रही। चेन्नई सुपर किंग्स टीम इस सीजन अपने मुख्य खिलाड़ियों के खराब फॉर्म को लेकर चिंतित रही।
सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन पूरे सीजन में मात्र तीन-चार मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके अलावा वे लगभग सभी मैचों में फ्लॉप रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के संकटमोचन उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे जिन्होंने अपने दम पर कई मैचों में जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स की लीग मैचों में सफलता का सबसे बड़ा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी और उनके गेंदबाजों हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर को जाता है। इन चारों गेंदबाजों ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इनके अलावा कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने भी मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया है।
लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं उन 4 विदेशी खिलाड़ियों में जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन रिटेन कर सकती है।
#4. मिचेल सेंटनर:
कीवी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने इस सीजन मिले मौकों का अच्छ लाभ उठाया है। उन्हें इस सीजन कुल 4 मैचों में हिस्सा लेने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 मैचों में 23.50 की औसत से 4 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 पारियों में 32 रन भी बनाए। मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चेन्नई की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं इसीलिए फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन भी रिटेन कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।