4 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है

Enter caption

#3. लुंगी एनगिडी:

Enter caption

लुंगी एनगिडी को इस सीजन इंजरी के कारण पूरे सीजन आईपीएल से बाहर रहना पड़ा था जिनके स्थान पर कीवी ऑलराउंडर स्कॉट कुगेलिन को जगह दी गई थी। लेकिन उन्हें मात्र 2 मैचों में ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और उसे खिताब दिलवाने में मदद की थी। उन्होंने साल 2018 में 7 मैचों में 14.18 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.0 की थी। इस प्रदर्शन के अनुसार उन्हें अगले सीजन रिटेन किया जा सकता है।

#2. फाफ डू प्लेसी:

Enter caption

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस सीजन शुरुआती कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद वे अपना लय खोते गए लेकिन दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई थी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था। प्लेसी ने इस सीजन 12 मैचों में 36 की औसत से 396 रन बनाए थे। वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर थे। इसीलिए उन्हें अगले सीजन रिटेन किया जा सकता है।

Quick Links