#4 हज़रतुल्लाह जजई
अफगानिस्तान की टीम ने जिस गति से अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, वह सराहनीय है। हजरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैं। उनका टी20 में प्रदर्शन शानदार रहा है और वह इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।
बायें हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 6 टी20 मैचों में 75.6 की अद्भुत औसत और 192 के स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। इस आईपीएल ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे हैं।
#3 आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। फिंच ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.13 की औसत व 155 के स्ट्राइक रेट से 1671 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रही है जो कि विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे सीरीज है। विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए फिंच आईपीएल से बाहर हैं।