#4 सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जो इस सीजन अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। सुरेश रैना ने आईपीएल में 176 मुकाबलों में 4985 रन बनाए हैं, पिछली सीजन आईपीएल में सुरेश रैना ने 445 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। सुरेश रैना एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7 आईपीएल सीजन में 400 से ऊपर रन स्कोर किया है। शुरुआत से ही सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अभिन्न हिस्सा बने हैं। शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ सुरेश रैना काफी अच्छे फील्डर भी हैं, जो उन्हें टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनाता है।
#3 महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल का खिताब जिताने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रही। महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन जितना अच्छा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 मुकाबलों में रहा, उससे कहीं अच्छा प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल के दौरान कर दिखाया। महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन 16 मुकाबलों में 455 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं, इसके बावजूद लंबे शॉट लगाने में उन्हें कोई भी दिक्कत देखने को नहीं मिलती। अपने शांत व्यवहार के कारण वे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं। बल्लेबाज होने के अलावा भी एक शानदार विकेटकीपर भी है जिन्होंने विकेट के पीछे 83 कैच पकड़े और 33 स्टंपिंग की।