#2 ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिनकी किसी दूसरी आईपीएल टीम में खेलने की कल्पना भी हम नहीं सकते। ड्वेन ब्रावो ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को कई कठिन मुकाबलों में जीत दिलाई। 2008 के आईपीएल सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस टीम की ओर से चुना गया था, मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने 30 मुकाबलों में 433 रन बनाएं। किंतु 2011 के बाद चेन्नई सुपर किंग टीम का हिस्सा बने। पिछले सीजन चेन्नई की टीम की ओर से खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने भले ही 16 मुकाबलों में मात्र 141 रन बनाएं, किंतु उन्होंने साथ ही 14 विकेट भी लिए। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो एक शानदार फील्डर भी हैं, जो उन्हें एक अच्छा टी-20 खिलाड़ी बनाता है।
#1 दीपक चाहर
लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के ऊपर रही। किंतु कुछ समय पहले रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने खरीद लिया। रविचंद्रन अश्विन की कमी को पूरा करने के लिए 2018 के सीजन में चयनकर्ताओं ने दीपक चाहर को टीम में जगह दी। 2018 में खेले गए 12 आईपीएल मुकाबलों में उन्होंने 10 विकेट लिए। दीपक चहर पारी के शुरुआती 6 ओवरों में अपनी टीम को विकेट दिलाने में सफल रहे। उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद इस सीजन भी रहने वाली है।