इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां संस्करण भारत में 23 मार्च से 12 मई, 2019 तक खेला जाना है। दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग के उदघाटन मुकाबले में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को आमने-सामने होंगी। हालांकि, आईपीएल का 12वां संस्करण इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि इसका समापन 30 मई, 2019 से शुरु हो रही ICC क्रिकेट विश्व कप से मात्र 17 दिन पहले होगा।
विश्व कप के महत्व को देखते हुए हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इस टूर्नामेंट को खेले और अपने देश के लिए इस बहूमूल्य खिताब को जीते। दूसरी ओर आईपीएल काफी लंबे समय तक चलने वाला टूर्नामेंट है जिसमें खिलाड़ियों के चोटिल होने की काफी संभावना बनी रहती है।
इस बात की काफी संभावना है कि क्रिकेट बोर्ड्स अपने टॉप खिलाड़ियों से या तो पूरा टूर्नामेंट या फिर इसका कुछ हिस्सा मिस करने को कह सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2019 मिस कर सकते हैं।
#5 जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन से ही जोस बटलर के खेल में काफी निखार आया है। टॉप ऑर्डर पर प्रमोट किए जाने के बाद से बटलर रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 मैचों में 54.80 की शानदार औसत से 548 रन बनाए थे।
उसी सीजन बटलर ने लगातार पांच मुकाबलों में अर्धशतक लगाकर पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड चाहेगी कि वह घरेलू सरजमीं पर हो रहे क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के लिए अहम भूमिका निभाएं। इसका मतलब है कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड उन्हें आईपीएल के कुछ मुकाबले मिस करने को कह सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#4 राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)
अफगानिस्तान के युवा सनसनी राशिद खान 2016 से ही आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए लेग स्पिनर ने 6.69 की बेहतरीन इकॉनमी से 31 मैचों में 38 विकेट झटके हैं। पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने आईपीएल करियर का बेस्ट 3/19 हासिल किया था।
अफगानिस्तान ने इस बार क्रिकेट विश्व के लिए क्वालीफाई किया है और वे दूसरी बार विश्व कप खेलने जा रहे हैं जिसके लिए वे अपनी मजबूत से मजबूत टीम उतारना चाहेंगे। इसके फलस्वरूप अफगानिस्तान अपने बेस्ट खिलाड़ी राशिद खान से विश्व कप से पहले कुछ आराम लेने को कह सकता है जिसके कारण राशिद सनराइजर्स के लिए कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।
यदि ऐसा होता है तो राशिद के नहीं रहने का सनराइजर्स पर भारी असर पड़ सकता है क्योंकि पिछले कुछ सालों से सनराइजर्स की गेंदबाजी ही उनका मजबूत हथियार रही है।
#3 फाफ डू प्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स)
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल जीतने वाली टीम में दक्षिण अफ्रीकी सुपरस्टार फाफ डू प्लेसी भी शामिल थे। भले ही डू प्लेसी ने कुछ मुकाबले नहीं खेले थे लेकिन जब भी उनकी टीम को बढ़िया प्रदर्शन की जरूरत थी उन्होंने हमेशा रन बनाए। पहले क्वालीफायर मुकाबले में जब चेन्नई 92 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तब डूप्लेसी ने 42 गेंदों में 67 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश किया था।
पिछले सीजन खेले 6 मुकाबलों में डू प्लेसी ने 32.40 औसत से 162 रन बनाए थे। एबी डीविलियर्स के संन्यास ले लेने के बाद डू प्लेसी के ऊपर 2019 विश्व कप में जिम्मेदारियों का बोझ ज़्यादा होगा। उन्हें हाशिम अमला और जेपी डुमिनी के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का भार विश्व कप में उठाना होगा।
इन्हीं सब कारणों से क्रिकेट साउथ अफ्रीका जरूर चाहेगा कि विश्व कप से पहले उनके महत्वपूर्ण खिलाड़ी डू प्लेसी जरूरी आराम करें।
#2 बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)
इंग्लैंड के आल-राउंडर बेन स्टोक्स वर्तमान समय में हर टी-20 लीग के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आईपीएल भी इससे अलग नहीं है। 2017 में आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और 13 मुकाबलों में उन्होंने 196 रन बनाने के अलावा सिर्फ 8 विकेट ही लिए थे।
इंग्लैंड इस बार अपनी सरजमीं पर विश्व कप खेलेगा तो उन्हें अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी स्टोक्स से काफी उम्मीदें होंगी। हम सभी को पता है कि इंग्लिश कंडीशन में स्टोक्स की गेंदबाजी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
इस बार इंग्लैंड को लग रहा है कि उनके पास विश्व कप जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है तो वह स्टोक्स को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही वापस बुलाने की कोशिश करेंगे ताकि उनकी फिटनेस सही रहे। राजस्थान को कुछ मैचों के लिए स्टोक्स की सेवाओं से वंचित होना पड़ सकता है।
#1 केन विलियम्सन (सनराइज़र्स हैदराबाद)
आईपीएल के पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में विलियम्सन ने टीम के कप्तान और अहम बल्लेबाज के रोल को अपनाया था और दोनों में ही वह शानदार साबित हुए थे। अपने शांत दिमाग से विलियम्सन ने पिछले सीजन सनराइज़र्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
17 मुकाबलों में 52.92 की औसत और 8 अर्धशतकों की मदद से 750 रन बनाकर उन्होंने औरेंज कैप भी जीता था। चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में 84 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। विश्व कप में विलियम्सन का न्यूजीलैंड की अगुवाई करना लगभग तय है तो वह आईपीएल के कुछ अंतिम मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि, विलियम्सन के अंतिम कुछ मुकाबलों में नहीं रहने का सनराइज़र्स पर ज़्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि उनके रेगुलर कप्तान डेविड वार्नर टीम में वापसी कर रहे हैं।