आईपीएल 2019 में इन 5 विदेशी खिलाड़ियों की कमी खल सकती है

Enter caption

#4 राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)

Enter caption

अफगानिस्तान के युवा सनसनी राशिद खान 2016 से ही आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए लेग स्पिनर ने 6.69 की बेहतरीन इकॉनमी से 31 मैचों में 38 विकेट झटके हैं। पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने आईपीएल करियर का बेस्ट 3/19 हासिल किया था।

अफगानिस्तान ने इस बार क्रिकेट विश्व के लिए क्वालीफाई किया है और वे दूसरी बार विश्व कप खेलने जा रहे हैं जिसके लिए वे अपनी मजबूत से मजबूत टीम उतारना चाहेंगे। इसके फलस्वरूप अफगानिस्तान अपने बेस्ट खिलाड़ी राशिद खान से विश्व कप से पहले कुछ आराम लेने को कह सकता है जिसके कारण राशिद सनराइजर्स के लिए कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।

यदि ऐसा होता है तो राशिद के नहीं रहने का सनराइजर्स पर भारी असर पड़ सकता है क्योंकि पिछले कुछ सालों से सनराइजर्स की गेंदबाजी ही उनका मजबूत हथियार रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता