#3 फाफ डू प्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स)
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल जीतने वाली टीम में दक्षिण अफ्रीकी सुपरस्टार फाफ डू प्लेसी भी शामिल थे। भले ही डू प्लेसी ने कुछ मुकाबले नहीं खेले थे लेकिन जब भी उनकी टीम को बढ़िया प्रदर्शन की जरूरत थी उन्होंने हमेशा रन बनाए। पहले क्वालीफायर मुकाबले में जब चेन्नई 92 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तब डूप्लेसी ने 42 गेंदों में 67 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश किया था।
पिछले सीजन खेले 6 मुकाबलों में डू प्लेसी ने 32.40 औसत से 162 रन बनाए थे। एबी डीविलियर्स के संन्यास ले लेने के बाद डू प्लेसी के ऊपर 2019 विश्व कप में जिम्मेदारियों का बोझ ज़्यादा होगा। उन्हें हाशिम अमला और जेपी डुमिनी के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का भार विश्व कप में उठाना होगा।
इन्हीं सब कारणों से क्रिकेट साउथ अफ्रीका जरूर चाहेगा कि विश्व कप से पहले उनके महत्वपूर्ण खिलाड़ी डू प्लेसी जरूरी आराम करें।