#2 बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)
इंग्लैंड के आल-राउंडर बेन स्टोक्स वर्तमान समय में हर टी-20 लीग के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आईपीएल भी इससे अलग नहीं है। 2017 में आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और 13 मुकाबलों में उन्होंने 196 रन बनाने के अलावा सिर्फ 8 विकेट ही लिए थे।
इंग्लैंड इस बार अपनी सरजमीं पर विश्व कप खेलेगा तो उन्हें अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी स्टोक्स से काफी उम्मीदें होंगी। हम सभी को पता है कि इंग्लिश कंडीशन में स्टोक्स की गेंदबाजी कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
इस बार इंग्लैंड को लग रहा है कि उनके पास विश्व कप जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है तो वह स्टोक्स को टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही वापस बुलाने की कोशिश करेंगे ताकि उनकी फिटनेस सही रहे। राजस्थान को कुछ मैचों के लिए स्टोक्स की सेवाओं से वंचित होना पड़ सकता है।