#1 केन विलियम्सन (सनराइज़र्स हैदराबाद)

आईपीएल के पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में विलियम्सन ने टीम के कप्तान और अहम बल्लेबाज के रोल को अपनाया था और दोनों में ही वह शानदार साबित हुए थे। अपने शांत दिमाग से विलियम्सन ने पिछले सीजन सनराइज़र्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
17 मुकाबलों में 52.92 की औसत और 8 अर्धशतकों की मदद से 750 रन बनाकर उन्होंने औरेंज कैप भी जीता था। चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में 84 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी। विश्व कप में विलियम्सन का न्यूजीलैंड की अगुवाई करना लगभग तय है तो वह आईपीएल के कुछ अंतिम मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। हालांकि, विलियम्सन के अंतिम कुछ मुकाबलों में नहीं रहने का सनराइज़र्स पर ज़्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि उनके रेगुलर कप्तान डेविड वार्नर टीम में वापसी कर रहे हैं।