#4 अंबाती रायडू
पिछले साल सीएसके को चैंपियन बनाने में अंबाती रायडू का बहुत बड़ा हाथ था। रन बनाने के मामले में वो चौथे स्थान पर थे। पिछले साल उन्होंने सीएसके की तरफ से 16 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 602 रन बनाएं थे जिसमें 3 अर्धशतक तथा एक शानदार शतक भी शामिल था। पिछले आईपीएल उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल था। इस बार भी उनसे कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर वो इस बार भी पिछले साल की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हैं सीएसके के जीतने की संभावना निश्चित रूप से बढ़ जाएगी।
#3 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन भले ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों लेकिन अब भी वो खेल के मैदान पर कमाल का प्रदर्शन करते हैं। पिछले साल सीएसके को चैंपियन बनाने में उनका भी बड़ा योगदान था। पिछले साल उनके बल्ले से 15 मैचों में कुल 555 रन निकले थे जिसमें शानदार दो शतक तथा दो अर्धशतक शामिल थे। इसके साथ ही साथ उन्होंने छह विकेट भी अपने नाम किए थे। शेन वॉटसन के पास गेंद तथा बल्ले दोनों से कमाल करने की क्षमता है। यही कारण है की उनके जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है।