#3. वरुण चक्रवर्ती
तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होड़ मच गई थी। वरुण चक्रवर्ती पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस कराते थे, इसीलिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट उनको खरीदना चाहती थी। अंततः उनके बेस प्राइस से 42 गुना अधिक कीमत (8.4 करोड़ रुपये) देकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही आईपीएल में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर में ही सुनील नारेन ने 25 रन बना डाले थे। वे पॉवरप्ले के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आये थे। उन्होंने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन देते हुए 1 विकेट चटकाए थे। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में रविंचंद्रन अश्विन के अलावा मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन जैसे अच्छे स्पिनर पहले से मौजूद थे। लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वे उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।