#2. शिमरोन हिटमायर:
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शिमरोन हिटमायर जब भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आये थे तो उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी खातिरदारी की थी। उन्होंने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 249 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 के लगभग था। हिटमायर 2016 में अंडर 19 विश्वकप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उस साल वेस्टइंडीज ने अंडर19 विश्वकप का खिताब भी जीता था। हिटमायर के नाम 24 वनडे मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग 2018 में गयाना अमेज़न वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए जमैका थलाइवाज के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक भी लगाए थे।
उनके इसी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट ने उन पर विश्वास जताते हुए 4.2 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था लेकिन हिटमायर उनकी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे। उन्होंने इस सीजन कुल 4 मैच खेलते हुए 3.75 की औसत से 15 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 9 रन है।