#3 मुरली विजय
मुरली विजय का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, इसके बाद उन्होंने अन्य फ्रेंचाइज़ियों के लिए भी खेला है। विजय ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 101 मैच खेले हैं और 26.28 की औसत से 2500 से अधिक रन बनाए हैं।
तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज़ को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल नीलामी 2016 में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन डेविड मिलर की कप्तानी में अच्छे नतीजे ना मिलने के बाद चालू सत्र में उनकी जगह विजय को कप्तानी की ज़िम्मेवारी सौंपी। हालांकि, विजय भी कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
किंग्स इलेवन को उनकी कप्तानी में खेले आठ मैचों में से केवल तीन मैचों में ही जीत हासिल हुई जबकि शेष मैचों में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।
इसके साथ ही वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में भी असफल रहे और 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ अंतिम पायदान पर रहे। यह एकमात्र सीजन था जब विजय ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम का नेतृत्व किया था।