#2. रॉस टेलर
अब तक के सर्वश्रेष्ठ कीवी बल्लेबाज़ों में से एक, रॉस टेलर का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 55 आईपीएल मैचों में, 25 की औसत से 1017 रन बनाए हैं। वह आईपीएल सीज़न 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और 2011 में राजस्थान रॉयल्स में चले गए।
इसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स और फिर पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेले। रॉस टेलर ने अपना आखिरी आईपीएल 2014 में खेला था। इसके बाद के सत्रों में वह या तो अनसोल्ड रहे या आईपीएल नीलामी में उपलब्ध नहीं थे। अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से न्यूज़ीलैंड को कई मैच जिताने वाले टेलर कप्तान के रूप में कभी भी कामयाब नहीं रहे।
34 वर्षीय इस खिलाड़ी को आईपीएल सीज़न 2013 के दौरान पुणे वारियर्स इंडिया की तरफ से एकमात्र मैच में कप्तानी करने का मौका मिला।
हालांकि टेलर ने इस मैच में केवल आठ रन बनाए लेकिन फिर भी पुणे वॉरियर्स ने एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 24 रन से हराकर जीत दर्ज की था।