आईपीएल 2019: पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 बल्लेबाज जो इस साल फ्लॉप साबित हुए हैं 

Enter caption

#4 सूर्यकुमार यादव

Enter caption

पिछले साल आईपीएल में सूर्यकुमार यादव एक अलग ही रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने पिछले साल 14 मैच खेले थे और 36.57 की औसत तथा 133.33 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए थे। उनके शानदार फॉर्म का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की उन्होंने उन 14 मैचों में 4 अर्धशतक लगाए थे। पिछले साल के विपरीत इस साल उनका बल्ला खामोश ही रहा है। इस आईपीएल में उन्हें अब तक 12 मैच खेले हैं और 269 रन ही बनाए हैं। उनका बल्ले से अब तक सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है।

#3 दिनेश कार्तिक

Enter caption

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए भी ये आईपीएल कुछ ख़ास नहीं रहा है। एक तरफ उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनका व्यक्तिगत फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है। जहाँ पिछले साल उनके बल्ले से 16 मैचों में 498 रन निकले थे तो वहीं इस साल अब तक उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 229 रन ही बनाएं हैं। इस आईपीएल में उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल उठे जब उनकी टीम शुरूआती 5 में से 4 मैच जीतने के बाद लगातार 6 मैच हार गई थी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़