आईपीएल 2019: पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 बल्लेबाज जो इस साल फ्लॉप साबित हुए हैं 

Enter caption

#2 सुरेश रैना

Enter caption

आईपीएल के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का प्रदर्शन भी इस आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। अब तक इस आईपीएल में उन्होंने 12 मैच खेले हैं और 247 रन बनाए हैं। इस साल वे सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं। इसके विपरीत पिछले साल आईपीएल में सुरेश रैना गजब की फॉर्म में थे। पिछले साल उन्होंने 15 मैचों में 4 अर्धशतक की बदौलत 445 रन बनाए थे। इस साल आईपीएल में उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी उस तरह का प्रदर्शन वो अब तक नहीं कर पाए हैं।

#1 केन विलियमसन

Enter caption

पिछले साल आईपीएल के ऑरेंज कैप विजेता केन विलियमसन इस आईपीएल में अब तक बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। हालांकि इस आईपीएल के शुरुआती मैचों में पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वो नहीं खेल पाए थे लेकिन फिट होने के बाद जब उन्हें खेलने का मौका मिला तब भी वो फिसड्डी ही साबित हुए। अब तक उन्होंने इस आईपीएल में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 55 रन ही बनाए हैं। इस आईपीएल में उनका उच्चतम स्कोर मात्र 14 रन ही है।

पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 17 मैच खेले थे और 735 रन बनाएं थे जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे। पिछले आईपीएल में उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। इसके अलावा अपनी कप्तानी में उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद को फाइनल तक का सफर भी तय करवाया था।

Quick Links