#2 सुरेश रैना-
चेन्नई टीम के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी सुरेश रैना है। जिन्हें चेन्नई टीम ने 11 करोड रुपए में रिटेन किया है। यही नहीं, चेन्नई की टीम से सर्वाधिक मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना के ही पास है। सुरेश रैना चेन्नई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है, और साथ में कमाल के फील्डर होने के कारण उनकी टीम में कोई जगह नहीं ले सकता।
सुरेश रैना ने आईपीएल में अभी तक 176 मुकाबलों में 4985 रन बनाए हैं, जहां उन्हें 35 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। ये आंकड़ा उन्हें चेन्नई सुपर किंग टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाता है।
#1 महेंद्र सिंह धोनी-
महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी की है। साथ ही में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी है जिन्हें चेन्नई की टीम ने 15 करोड रुपए में रिटेन किया है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई की टीम ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया एवं महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक आईपीएल में 175 मुकाबलों में 4000 से अधिक रन बनाए।
खास बात यह है कि उन्होंने मात्र 20 अर्धशतक इस दौरान लगाए। बल्लेबाज होने के साथ ही एमएस धोनी एक अच्छे फील्डर भी हैं जिन्होंने स्टंप के पीछे 33 स्टंपिंग और 87 कैच पकड़े हैं।