#4 संदीप लामिचाने
संदीप लामिचाने नेपाल के पहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल खेल रहे हैं। 18 वर्षीय ये युवा गेंदबाज अपनी गेंदबाजी के दम पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले संदीप लामिचाने को पिछले साल आईपीएल में बहुत ही कम मुकाबले खेलने को मिले थे लेकिन इस आईपीएल में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त मौका मिल रहा है और उन मौकों का वो शानदार तरीके से इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
इस आईपीएल में अब तक उन्होंने कुल 5 मैच खेले हैं और 21.75 की औसत के साथ 8 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है की जैसे जैसे समय बीतता जाएगा इस युवा गेंदबाज की गेंदबाजी में और भी निखार आता जाएगा लेकिन फिर भी अब तक उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो बेहद ही शानदार है। नेपाल जैसे देश से निकलकर क्रिकेट के सबसे बड़े लीग में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अपना नाम और पहचान बनाना सचमुच बहुत बड़ी बात है।
#3 श्रेयस गोपाल
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले श्रेयस गोपाल ने इस आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उनकी टीम पॉइंट टेबल में भले ही सातवें स्थान पर हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया है। अब तक श्रेयस गोपाल ने इस आईपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं और उन 9 मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। ये 10 विकेट उन्होंने 20.60 की औसत तथा 6.43 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से विकेट लेने के मामले में वो जोफ्रा आर्चर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अपनी टीम की स्पिन गेंदबाजी के वो स्तंभ हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स को इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचना है तो श्रेयस गोपाल को अपने इस शानदार प्रदर्शन को लगातार जारी रखना पड़ेगा।