#2 दीपक चाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले दीपक चाहर का प्रदर्शन भी इस आईपीएल में लाजवाब रहा है। अब तक उन्होंने इस आईपीएल में 9 मैच खेले हैं और 21.54 तथा 6.97 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट लिए हैं। अपनी टीम सीएसके के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले दीपक चाहर की स्विंग लेती हुई गेंदें अक्सर बल्लेबाज को परेशान करती है। इस आईपीएल में उनका अब तक का प्रदर्शन वाकई उम्मीद से बेहतर रहा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन में बहुत बड़ा हाथ उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी है जो ये भली-भांति जानते हैं की उनका इस्तेमाल कब और कैसे करना है।
#1 रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस साल आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू करने वाले 17 वर्षीय रियान पराग की बल्लेबाजी के सभी कायल हो चुके हैं। जिस तरह से बेख़ौफ़ होकर वो बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कतई ऐसा नहीं लगता की वो अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं। भले ही उन्होंने अब तक आईपीएल में सिर्फ 2 ही मैच खेले हों लेकिन उन दो मैचों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको अपना प्रशंसक बना लिया है। अब तक खेले गए 2 मैचों में उनके नाम 59 रन हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने बड़ी ही परिपक्वता और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं