आल राउंडर : आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड
कोलकाता नाईट राइडर्स के आंद्रे रसल और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले कीरोन पोलार्ड इस प्लेइंग इलेवन के आल राउंडर्स बन सकते हैं। दोनों ही वेस्ट इंडियन खिलाड़ियों के पास लम्बे शॉट मारने की असाधारण क्षमता है, जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों ने 140 के ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
आईपीएल में अपना जौहर दिखाते हुए पोलार्ड ने 132 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 28.13 की औसत और 145.73 के स्ट्राइक रेट से 2476 रन बनाए हैं। पोलार्ड के नाम आईपीएल में 56 विकेट भी दर्ज हैं।
दूसरी ओर रसेल भी पोलार्ड से पीछे नहीं हैं और अपने आईपीएल करियर के 50 मुकाबलों में उन्होंने 26.96 की औसत और 177.7 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी की बात करें तो आंद्रे रसेल ने 50 मुकाबलों में 28.4 की औसत और 8.74 की इकॉनमी के साथ 44 विकेटें ली हैं।