आईपीएल 2019: इस सीजन में हर टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी

Enter caption

फाफ डू प्लेसी (चेन्नई सुपरकिंग्स)

Faf Du Plessis

चेन्नई सुपरकिंग्स के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन केवल फाफ डू प्लेसी ने ही किया है। जबकि अंबती रायडू, शेन वॉटसन और सुरेश रैना भी अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे।

डू प्लेसी ने इस सीजन में टीम की ओर से 11 मैच खेले और उनमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 की औसत से 370 रन बनाए। यही नहीं फील्डिंग में भी इस खिलाड़ी ने अपना जलवा बिखेरा है। ऐसे में डू प्लेसी को चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी संपत्ति कहा जा सकता है।

जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)

Johney Bairstow

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी सीजन की सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी साबित हुई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम को कई मैचों में शानदार जीत दिलाई। वहीं अपने करियर का पहला ही आईपीएल खेल रहे बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया है।

बेयरस्टो ने अपने पहले ही सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में 55.62 की औसत से 445 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया है। हालांकि वह बीच में ही अपने वतन वापस लौट गए थे। ऐसे में बेयरस्टो को ही हैदराबाद की टीम की सबसे बड़ी संपत्ति कहा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now