आईपीएल 2019: इस सीजन में हर टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी

Enter caption

कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)

Kagiso Rabada

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है। इसका एकमात्र श्रेय इस टीम के सबसे शानदार गेंदबाज कगिसो रबाडा को ही जाता है। कगिसो रबाडा ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है हालांकि पीठ में चोट लगने की वजह से वह अंतिम समय में टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

रबाडा ने इस सीजन में दिल्ली की ओर से सीजन 12 मैच खेले और उनमें उन्होंने 7.82 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट हासिल किए। रबाडा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह इस सीजन में दिल्ली की टीम की ओर से सबसे बड़ी संपत्ति थे।

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

Enter caption

इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए चौथी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, जो कि एक रिकॉर्ड है। हालांकि इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है।

इस सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इडंयिंस के लिए सबसे बड़ी संपत्ति साबित हुए हैं। क्योंकि उन्होंने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शामिल है। पांड्या ने 15 मैचों में 48.25 की औसत और 193 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं। जबकि इतने ही मैचों में उन्होंने 9.32 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

Andre Russel

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन आंद्रे रसल ने किया है और अगर यह खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन न करता तो शायद यह टीम और ज्यादा पिछड़ सकती थी। अकेले आंद्रे रसेल ने टीम को 5 मैचों में जीत दिलाई है। रसल ने इस सीजन में टीम की ओर से 14 मैचों में 204.81 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। हालांकि शुभमन गिल ने भी सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। रसल को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बल पर केकेआर की टीम के लिए सबसे बड़ी संपत्ति कहा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now