चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के 12वें सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए खेलते हुए धोनी ज्यादातर समय पांचवें और छठे स्थान पर ही खेलते हैं। फ्लेमिंग ने इस बात का ऐलान चेन्नई में हुए मर्चेंडाइज लॉन्च के समय किया।
स्टीफन फ्लेमिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सीजन में ज्यादातर मैचों में 4 नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन हमने उन्हें अलग तरीके से उपयोग किया और इस साल भी नहीं बदलेगा। पिछले 10 महीने में उनकी फॉर्म शानदार रही है। हमारे पास केदार जाधव के रूप में नया खिलाड़ी है, जोकि शानदार हैं।"
जाधव के टीम में शामिल होने से टीम को निश्चित ही फायदा होगा और वो टीम के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
2018 में एक बार फिर आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरी बार खिताबी जीत दिलाई और इस सीजन भी टीम जीत की प्रबल दावेदार है। इस सीजन के लिए टीम ने ज्यादा बदलाव नहीं किए और अपने खिलाड़ियों के ऊपर विश्वास दिखाया। सीएसके ने नीलामी में सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को खरीदा।
आईपीएल में चेन्नई का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है और मुंबई के साथ चेन्नई ने ही तीन बार खिताब पर कब्जा किया। महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में हर साल टीम को अंतिम चार तक तो लेकर ही गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स इस साल अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी और देखना दिलचस्प रहेगा कि इस सीजन में सीएसके अपने खिताब का बचाव करने में कामयाब होगी या नहीं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।