आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करने वाली है। आम चुनावों को देखते हुए सिर्फ दो ही हफ्तों का कार्यक्रम का ऐलान हुआ है। जल्द ही पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बीच 4 मुकाबले खेलेगी, जिसमें 2 मैच अपने होम ग्राउंड में और 2 बाहर जाकर खेलेगी।
आइए हम आपको बताते हैं कि तीन बार (2010, 2011 और 2018) आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अपने मुकाबले कब और किसके खिलाफ खेलने वाली हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पूरी जानकारी:
दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल एक बार फिर टूर्नामेंट में वापसी की और उन्हें पूरी तरह से फैंस का काफी समर्थन भी मिला। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्रीम वापसी रही और उन्होंने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस सीजन भी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए उन्होंने इस सीजन में मोहत शर्मा को खरीदा। 12वें सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने खिताब का सफल बचाव करना चाहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस प्रकार है:
एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, दीपक चहर, के एम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार और चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड।
चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल इस प्रकार है:
1- चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (23 मार्च, रात 8 बजे से चेन्नई में)
2- दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (26 मार्च, रात 8 बजे से दिल्ली में)
3- चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्चान रॉयल्स (31 मार्च, रात 8 बज से चेन्नई में)
4- मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स (3 अप्रैल, रात 8 बजे से मुंबई में)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं