चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की उन कुछ टीमों में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन हर सीजन काफी शानदार रहता है। तीन बार की चैंपियन टीम और गत विजेता सीएसके एकमात्र ऐसी टीम है, जोकि आईपीएल के जितने भी सीजन में खेली है उनमें उन्होंने अंतिम 4 का सफर तय किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने काफी सफलता देखी है और 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 12वें सीजन में भी टीम उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी, जहां उन्होंने 11वां सीजन खत्म किया था।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम रोस्टर:
एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, दीपक चहर, के एम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार और चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड।
टीम मालिक: चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
सीएसके टीम का पूरा विश्लेषण:
टीम की ताकत: सीएसके की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है, जिनकी कप्तानी में टीम ने 3 बार खिताब अपने नाम किया है। धोनी को खेल की अच्छी समझ है और हर हालात में शांत रहने की काबिलियत टीम के काफी काम आती है। इसके अलावा टीम ने पिछले सीजन के मुकाबले इस साल अपनी टीम में बड़े फेरबदल नहीं किए और खिलाड़ियों के ऊपर विश्वास दिखाया, जैसा कि वो पहले सीजन से करती हुई आ रही है।
टीम की कमजोरी: चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी अंतिम ओवर में गेंदबाजी है, जिससे वो पिछले सीजन में भी परेशानी में दिखे थे। वैसे तो टीम ने इस साल मोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस सीजन में भी टीम को अंतिम ओवर में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम के कुछ अहम खिलाड़ी जैसे सुरेश रैना, अंबाती रायडू और हरभजन सिंह इतनी शानदार फॉर्म में नहीं है।
टीम के पास मौके: लुंगी एंगिडी और दीपक चाहर ने पिछले सीजन में काफी प्रभावित किया था और इस सीजन में भी यह खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा मोहित शर्मा एक बार फिर सीएसके की टीम में शामिल हो गए हैं और वो फिर से कमाल दिखाना चाहेंगे। उनके आने से टीम को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए अच्छा विकल्प भी मिलेगा।
टीम के लिए खतरा: विश्वकप 2019 काफी करीब है और उसको देखते हुए काफी खिलाड़ी हो सकता है कि पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी 30 साल से ऊपर के हैं, तो खिलाड़ियों की फिटनेस भी चर्चा का विषय इस साल रहेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में कौन से स्थान पर रहेगी:
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन हर सीजन में शानदार रहता है और इस सीजन में भी टीम उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। पिछले सीजन के मुकाबले इस साल भी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं और उसी को देखते हुए टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने के चांस काफी ज्यादा है और इस सीजन में टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रह सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर और लुंगी एंगिडी।
चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल इस प्रकार है:
1- चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (23 मार्च, रात 8 बजे से चेन्नई में)
2- दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (26 मार्च, रात 8 बजे से दिल्ली में)
3- चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स (31 मार्च, रात 8 बज से चेन्नई में)
4- मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स (3 अप्रैल, रात 8 बजे से मुंबई में)
5- चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब (6 अप्रैल, शाम 4 बजे से चेन्नई में)
6-चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (9 अप्रैल, रात 8 बजे से चेन्नई में)
7- राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (11 अप्रैल, रात 8 बजे से जयुपर में)
8- कोलकाता नाइटराइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स (14 अप्रैल, शाम 4 बजे से कोलकाता में)
9- सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स (17 अप्रैल, रात 8 बज से हैदराबाद में)
10- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स (21 अप्रैल, रात 8 बजे से बैंगलोर में)
11- चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद में (23 अप्रैल, रात 8 बजे चेन्नई में)
12- चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस (26 अप्रैल रात 8 बजे से चेन्नई में)
13- चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (1 मई, रात 8 बजे से चेन्नई में)
14- किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स (5 मई, शाम 4 बजे से मोहाली में)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं