आईपीएल 2019, 50वां मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे   

Enter caption

चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एमएस धोनी को उनकी धुआंधार पारी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा और संदीप लामिचाने की जगह जगदीश सुचित, क्रिस मॉरिस और ट्रेंट बोल्ट को मौका मिला। चेन्नई सुपरकिंग्स में कप्तान एमएस धोनी के अलावा रविंद्र जडेजा और फाफ डू प्लेसी की वापसी हुई एवं मुरली विजय, ध्रुव शौरी और मिचेल सैंटनर टीम से बाहर हुए।

चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेन वॉटसन खाता खोले बिना चौथे ओवर में चार के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद सुरेश रैना (37 गेंद 59) ने फाफ डू प्लेसी (41 गेंद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी निभाई। रैना ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। हालाँकि 14वें ओवर में 87 और 15वें ओवर में 102 के स्कोर पर डू प्लेसी और रैना के आउट होने से चेन्नई को बड़े झटके लगे।

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा (10 गेंद 25) ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को 170 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अम्बाती रायडू दो गेंदों में पांच रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी पांच ओवरों में चेन्नई ने 77 रन बनाये। एमएस धोनी 22 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने चार चौके एवं तीन छक्के जड़े। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जगदीश सुचित ने दो और क्रिस मॉरिस एवं अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ (4) पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (31 गेंद 44) ने शिखर धवन (13 गेंद 19) के साथ टीम को छठे ओवर में ही 50 के पार पहुंचाया, लेकिन छठे ओवर में ही धवन के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 16.2 ओवर में पूरी टीम 99 रन बनाकर ढेर हो गई। अय्यर के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और दिल्ली के आखिरी 9 विकेट 48 रनों के अंदर गिर गए।

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से इमरान ताहिर ने चार, रविंद्र जडेजा ने तीन और हरभजन सिंह एवं दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

चेन्नई सुपरकिंग्स: 179/4 (सुरेश रैना 59, एमएस धोनी 44* जगदीश सुचित 2/28)

दिल्ली कैपिटल्स: 99 (श्रेयस अय्यर 44, इमरान ताहिर 4/12, रविंद्र जडेजा 3/9)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़