आईपीएल 2019: सभी टीमों के कोच और मेंटर को मिलाकर एक टीम

Enter caption

मध्यक्रम

3.रिकी पोंटिंग

Enter caption

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग इस टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। पोंटिंग ने आईपीएल में दो टीमों के लिए खेला है, हालांकि उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा। पोंटिंग ने 2008 से लेकर 2013 तक कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए कुल मिलाकर 10 मैच खेले, जिसकी 9 पारियों में सिर्फ 91 रन ही बना सके। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए इस टीम में उनकी जगह बनती है।

4. सौरव गांगुली (कप्तान)

Enter caption

दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार सौरव गांगुली मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे और वो इस टीम के कप्तान भी होंगे। सभी फैंस जानते हैं कि एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट में गांगुली का योगदान कितना बड़ा रहा है। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया की कप्तानी भी की है। उन्होंने 59 आईपीएल मैचों में 25.45 की औसत से 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106 का रहा और इसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Quick Links