स्पिनर्स
8.सैराज बहुतुले
सैराज बहुतुले ने आईपीएल नहीं खेला है और भारत के लिए भी उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 630 विकेट निकाले हैं जो दर्शाता है कि वो कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं। बहुतुले दाएं हाथ से लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं लेकिन बैटिंग बाएं हाथ से करते हैं। वो निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। वर्तमान में वो राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं।
9. श्रीधरन श्रीराम
किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम इस टीम के दूसरे स्पिनर होंगे। श्रीराम ने अपने करियर में सिर्फ 2 आईपीएल मैच खेले हैं वो भी अलग-अलग टीमों के लिए। पहला मैच उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2010 में खेला था और दूसरा मैच 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेला था। हालांकि उन्हें आईपीएल में कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है और उन्हें पता है कि यहां पर किस तरह गेंदबाजी की जाती है।