तेज गेंदबाज
10. लक्ष्मीपति बालाजी
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी इस टीम की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। बालाजी गेंदबाजी के लिए अलावा अपनी तेज तर्रार बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेल सबका दिल जीत लिया था। इसके अलावा वो एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 73 आईपीएल मैचों में 76 विकेट अपने नाम किए हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। बालाजी के नाम आईपीएल इतिहास में पहली हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2008 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ये हैट्रिक विकेट ली थी। उन्होंने इरफान पठान, पियूष चावला और वीआरवी सिंह को आउट किया था।
11. जहीर खान
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस वक्त मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वो वहां पर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वो इस टीम के दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। जहीर खान ने अपने करियर में 100 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 102 विकेट चटकाए हैं। 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेल चुके हैं। वो इस टीम के दूसरे तेज गेंदबाज होंगे।