गेंदबाज
#9. दीपक चहर
दीपक चहर पिछले सीज़न में चेन्नई टीम की खोज थे। उन्होंने नई गेंद के साथ काफी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की थी। पिछले सीजन में उन्होंने 27.80 की औसत और 7.28 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए थे।
इनमें शिखर धवन, आरोन फिंच, मनीष पांडे, संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज शामिल थे। इसके अलावा, चाहर स्लॉग ओवरों में एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।
#10. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा इस बार अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में वापसी कर रहे हैं। अतीत में वह सीएसके के लिए एक प्रभावी गेंदबाज गेंदबाज़ रह चुके हैं।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 90 विकेट लिए हैं जिनमें से 57 उन्होंने सुपरकिंग्स की तरफ से लिये हैं।मोहित शर्मा की वापसी से, सीएसके की डेथ ओवर्स विशेषज्ञ की कमी पूरी हो गई है।
#11. लुंगी एन्गिडी
आईपीएल 2018 में अग्रणी विकेट लेने वालों में लुंगी एन्गिडी ने अविश्वसनीय रूप से 6 की इकोनॉमी रेट से कुल 11 विकेट लिए थे। इस सीज़न में उन्होंने कुल 26 ओवरों की गेंदबाज़ी करते हुए 14.18 की शानदार औसत से 11 विकेट चटकाए थे।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 4/10 का अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आँकड़ा बनाया था। तो नगदी को आरसीबी के खिलाफ शुरुआती मैच में, दीपक चाहर, मोहित शर्मा, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो के साथ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करना चाहिए।
कुल मिलाकर, सीएसके आईपीएल 2019 में एक बेहद मजबूत और संतुलित टीम के साथ उतर रही है।
लेखक: सी. नमासिवयम अनुवादक: आशीष कुमार