आईपीएल 2019: सौरव गांगुली बने दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार, रिकी पोंटिंग के साथ करेंगे काम

Related image

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आईपीएल के12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का सलाहकार नियुक्त किया हैं । गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिग के साथ काम करेंगे ।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने के बाद गांगुली ने कहा "मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को सालो से जानता हूं, मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर खुश हूं । मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" दिल्ली की टीम आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीती।

गांगुली को टीम में जोड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा," गांगुली विश्व क्रिकेट के सबसे अधिक बुद्धिमान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में आज जो कुछ भी हम देख रहे हैं, वह सौरव की ही देन है। उनकी आक्रामकता, सकारात्मकता और कभी नहीं हारने वाला रवैया टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। हमारे लिए गर्व की बात है कि उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की टीम को चुना।"

गांगुली ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 2008 से 2012 के बीच 59 मैचों में 25.45 की औसत से 1349 रन बनाए जिसमे सात अर्धशतक शामिल हैं, जिसमे उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा। उन्होंने आईपीएल में 10 विकेट भी लिए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल का पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस, 26 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स, 30 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स ,1 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और 4 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी । आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी। पहला मैच चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now