आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Enter caption

पिछले 11 सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेलने वाली दिल्ली का पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था। टीम में ना केवल मैदान पर बल्कि टीम प्रबंधन में भी उठापटक चलती रही। अनुभवी कप्तान गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई। शुरुआती मुक़ाबलों में सभी टीमों के आगे घुटने टेक देने वाली दिल्ली ने अंत मे कुछ मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने की कोशिश की। इस वर्ष कई बदलावों से गुजरी दिल्ली ने ना केवल अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स किया है बल्कि खिलाड़ियों में भी फेरबदल करने में पीछे नहीं हटी है।

आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने कुल मिलाकर 10 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। टीम नीलामी में 25.50 करोड़ रुपए के साथ उतरी थी। टीम में सात भारतीय खिलाड़ी के अलावा तीन विदेशी खिलाड़ियों की जगह थी।

नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी कोलिन इन्ग्राम रहे, जिन्हें 6.4 करोड़ में खरीदा गया। विदेशी खिलाड़ियों में कोलिन इंन्ग्राम ही सबसे महंगे रहे और जिन्हें 6.4 करोड़ में खरीदा गया। इसके साथ ही पिछले कई साल से पंजाब की ओर से खेल चुके अक्षर पटेल (5 करोड़), हाल ही टेस्ट टीम का हिस्सा बने हनुमा विहारी (2 करोड़), पिछले साल किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए इशांत शर्मा ( 1.1 करोड़) और शेरफेन रदरफोर्ड (2 करोड़) और कीमो पॉल को (50 लाख) को भी टीम में शामिल किया है। वहीं अंकुश बैंस, नाथू सिंह औऱ जलज सक्सेना को उनके बेस प्राइस पर खरीदा गया।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम इस प्रकार है:

श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, कगिसो रबाडा, संदीप लामिचाने, ट्रेंट बोल्ट, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बेंस, नाथू सिंह, कॉलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड,कीमो पॉल, जलज सक्सेना।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links