आईपीएल में खेलकर क्रिकेटर्स विश्वकप से पहले खुद को रवां तो कर रहे हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके चोटिल होने की आशंका भी बढ़ जाती हैं। कम ओवरों की वजह से हर कोई मैच में जान लगाने की कोशिश करता है और अतिरिक्त प्रदर्शन के दबाव में चोटिल हो जाता है। अब चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दो हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने दी। अब चेन्नई को शनिवार को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ अपना पांचवां मैच खेलना है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन अप्रैल को हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए थे। अहम खिलाड़ी होने की वजह से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनके न रहने को बड़ी क्षति मान रहे होंगे। माइक हसी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि ड्वेन ब्रावो की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। अब वह लगातार दो हफ्ते तक टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। यह टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके रहने पर टीम काफी संतुलित नजर आती है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं इसलिए टीम में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि इसके बावजूद हम आगे के मैचों में सर्वेश्रेष्ट टीम ही उतारने में कामयाब रहेंगे।
हसी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गेंदबाजी को लेकर बहुत कुछ सोचा होगा। दोनों स्कॉट कुगलेइजन की डेथ ओवरों की गेंदबाजी का आंकलन कर रहे होंगे। हमारे पास डेथ ओवर के लिए शार्दुल और मोहित जैसे गेंदबाज भी हैं मगर यह सब पिच की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि करना क्या है। अगर पिच स्पिनरों के लिए माकूल हुई तो फिरकी गेंदबाज से डेथ ओवर भी करवा सकते हैं। मेरे हिसाब से बहुत सारी रणनीतियों के बारे में सोचा गया होगा क्योंकि यह खेल का महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।