#2 शिमरन हेटमायर ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4.2 करोड़ ₹ )
वेस्टइंडीज की टीम टी20 क्रिकेट के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के सामने कोई भी लक्ष्य आसान नहीं होता है। शिमरन हेटमायर ऐसा ही एक नया नाम है। उनका प्रदर्शन कैरेबियन प्रीमियर लीग में काफी शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज की टीम में मौका मिला। भारत के खिलाफ उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और काफी रन बनाए थे।
बायें हाथ के इस युवा बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.2 करोड़ रुपयों में खरीदा। वह इस सीजन में अपना आईपीएल पर्दापण करेंगे। हेटमायर क्रिकेट के इस सीमित प्रारूप में अकेले दम पर मैच जितवा सकते हैं। वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में खेलेंगे। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और शिमरन हेटमायर की मौजूदगी में बैंगलोर का बल्लेबाजी क्रम कैसा प्रदर्शन कर पाता है।