# विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह(4.8 करोड़ )
अगर कोई 18 साल के क्रिकेटर 4.8 करोड़ रुपयों में खरीदा जाता है तो वह निश्चित ही बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा। उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपए था। प्रभसिमरन को उनके आधार मूल्य के 24 गुना राशि मे खरीदा गया ।
पंजाब अंडर -23 जिले के टूर्नामेंट के दौरान प्रभसिमरन पर चयनकर्ताओं की नजर उस समय पकड़ी थी जब उन्होंने पटियाला के लिए 298 रन बनाए थे। वर्तमान में 2018-19 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं। वह एक बहुमुखी बल्लेबाज भी हैं और उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में और मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उनके चचेरे भाई अनमोलप्रीत सिंह भी इस बार आईपीएल में खेलेंगे। वह मुंबई इंडियंस की टीम से खेलेंगे।