# गेंदबाज - जयदेव उनादकट ( 8.4 करोड़), मोहित शर्मा ( 5 करोड़), मोहम्मद शमी ( 4.80 करोड़)
जयदेव उनादकट को आईपीएल 2018 के लिए नीलामी में 11.5 करोड़ रुपयों में खरीदा था। भारतीय तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने फिर से अपनी टीम में शामिल किया है, हालांकि इस बार उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इस बार वह सयुंक्त रूप से सबसे मंहगे खिलाड़ी बने हैं।
पोरबंदर में जन्मे इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में खेले गए 15 मैचों में 11 विकेट लिए थे। वह सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस समय शानदार फॉर्म में है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
मोहित शर्मा को इस बार 5 करोड़ रुपयों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है। 2016 से 2018 तक किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रहने के बाद मोहित की चेन्नई सुपर किंग्स में फिर से वापसी की है।
दाएं हाथ के गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हरियाणा के लिए कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन दिए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी पुरानी टीम चेन्नई के लिए कैसी गेंदबाजी करते हैं।
मोहम्मद शमी ने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व किया है और अब वह आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के रंग में दिखाई देंगे।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 4 एकदिवसीय मैचों में वह बेहद प्रभावशाली थे। शमी ने उन 4 मैचों में 9 विकेट झटके। हालांकि उनका ट्रैक रिकॉर्ड आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है, आगामी आईपीएल में उनसे एक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।