#6. एमएस धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स:
इस सीजन की उपविजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का बल्ला इस सीजन शांत दिखा लेकिन कप्तान एमएस धोनी को जब-जब मौका मिला उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। एमएस धोनी ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए 15 मैचों की 12 पारियों में 83.20 की औसत से 416 रन बनाए। वे इस टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
#5. आंद्रे रसेल- कोलकाता नाइटराइडर्स:
आंद्रे रसेल ने इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। आंद्रे रसेल ने अकेले दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स को कई मैचों में जीत दिलाई। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों की 13 पारियों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.82 का रहा। वे कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि इस सीजन सर्वधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वे 5वें स्थान पर रहे।
#4. शिखर धवन:
अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर तक पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। शिखर धवन ने इस सीजन दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 16 मैचों में 34.73 की औसत से 521 रन बनाए।