#3. क्विंटन डी कॉक:
आईपीएल 2019 चैंपियन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैचों में 35.27 की औसत से 529 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.91 का रहा।
#2. केएल राहुल- किंग्स इलेवन पंजाब:
रविंचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब 2014 के बाद से कभी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। इस सीजन उन्होंने 6वां स्थान प्राप्त किया। किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस साल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 14 मैचों में 53.91 की औसत से 593 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.38 का रहा।
#1. डेविड वॉर्नर:
सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के सलामी बल्लेबाज इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.86 का रहा।