आईपीएल 2019 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज और इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से रबाडा अब बाकी बचे मैचों में नहीं खेलेंगे।
रबाडा चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे। उनकी जांच रिपोर्ट क्रिकेट साउथ अफ्रीका को भेजी गई थी। जिसके बाद वर्ल्ड कप को देखते हुए एहतियात के तौर पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें टूर्नामेंट में आगे ना खेलने की हिदायत दी है और स्वदेश लौटने को कहा है। रबाडा अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और 12 मैचों में 25 विकेट चटका चुके थे। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान वो चोटिल हो गए और अब वो टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं।
टूर्नामेंट के इस अहम पड़ाव पर अपनी टीम को छोड़कर जाने से रबाडा दुखी हैं। उन्होंंने कहा कि इस मौके पर टीम को छोड़कर जाना मेरे लिए काफी कठिन है। लेकिन वर्ल्ड कप में अब एक महीने का भी समय नहीं बचा है, इसलिए ये फैसला लिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेरा ये सीजन काफी बढ़िया रहा और मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी टीम ट्रॉफी जीत सकती है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने स्टार गेंदबाजों के चोट से जूझ रही है। सबसे लुंगी एन्गिडी चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गए। इसके बाद दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन भी कुछ मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए और अब रबाडा भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम यही चाहेगी कि वर्ल्ड कप से पहले ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाएं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।