गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगा और टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव को कंधे में चोट लगी है, जिसके कारण वो प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं। जाधव को किंग्स XI पंजाब के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोट लगी, जिसके बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात को कंफर्म किया कि कल उनके कंधे का एक्स-रे होगा। इसके बाद ही उनकी चोट किस तरह की है उस बात की पुष्टि की जा सकेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "केदार जाधव का एक्स-रे और स्कैन होना है। मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट में आगे हमारे लिए खेल पाएंगे। उनकी नजर वर्ल्डकप के ऊपर भी होगी। वो दिक्कत में हैं, लेकिन कल के बाद ही हम कुछ पुष्टि कर पाएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि वो ज्यादा गंभीर नहीं हो, लेकिन वो ज्यादा अच्छे नहीं दिख रहे।"
पंजाब की पारी के 14वें ओवर में बाउंड्री के पास गेंद को बचाते हुए जाधव को चोट लगी थी। उसके बाद वो अपने बाएं कंधे को पकड़कर वापस चले गए और फिर फील्डिंग करने के लिए नहीं लौटे। जाधव की चोट से सीएसके तो चिंता में होगी ही, लेकिन साथ में भारतीय टीम की चिंता बढ़ी होगी, क्योंकि विश्वकप में केदार जाधव का किरदार काफी अहम होने वाला है।
केदार जाधव सिर्फ बल्ले के साथ टीम को योगदान नहीं देते हैं, बल्कि वो गेंद के साथ भी टीम को कुछ महत्वपूर्ण ओवर डालकर देते हैं, जिसमें विकेट भी चटकाते हैं।
अब टीम मैनेजमेंट इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि जाधव की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाए। हालांकि वो सीएसके के लिए प्लेऑफ में नहीं भी खेलते हैं, तो उन्हें भी बड़ा झटका लगेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं