रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु:
यह एक ऐसी टीम है जो हर आईपीएल सीजन की शुरुआत में जीत की प्रबल दावेदार मानी जाती है। मगर अभी तक एक भी आईपीएल सीजन जीतने में नाकाम रही है।
बल्लेबाज (विराट कोहली)- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जोकि दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज है अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। बल्लेबाजी हमेशा से ही आरसीबी की ताकत रही है मगर गेंदबाजी का हिस्सा हमेशा से ही बल्लेबाजी के मुकाबले कमजोर ही रहा है। विराट कोहली जिस फॉर्म में है वो तो जग जाहिर है। उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 163 मैच खेले हैं जिसमें 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं।
गेंदबाज (यजुवेंद्र चहल)- यजुवेंद्र चहल वैसे तो बीते दो आईपीएल सीजन में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे मगर जिस हिसाब से उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी फॉर्म चल रही है वह जरुर उनकी मदद आईपीएल के इस सीजन में करेगा। उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 70 मैचों में 82 विकेट अपने नाम किए हैं।