आईपीएल की 3 मुख्य टीमों के एक प्रमुख बल्लेबाज व गेंदबाज कौन है

Enter caption Enter caption Enter caption
Enter caption

मुम्बई इंडियंस:

2013, 2015 व 2017 की आईपीएल विजेता टीम मुम्बई इंडियंस इस बार भी जीतने की प्रमुख दावेदार है देशी व विदेशी खिलाड़ियों का समंजस्य इस टीम को बाकी टीमों से बेहतर बनाता है।

बल्लेबाज (रोहित शर्मा)- भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज व मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मुम्बई इंडियंस के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। यह आईपीएल इतिहास में उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल का एक भी सीजन मिस किए बने हर सीजन में 10 से ज्यादा मैच खेलें हैं। इन्होंने अब तक आईपीएल में खेले गये 173 मैचों में 4493 रन बनाए हैं।

गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जो कि वर्ष 2013 से आईपीएल से जुड़े हुए हैं अब तक आईपीएल में खेले गये 61 मैचों में कुल 63 विकेट ले चुके हैं मगर हमेशा नम्बर गेंदबाज के औधे या हुनर को नहीं दिखाते हैं। भले ही उनके आईपीएल रिकॉर्ड यह नहीं दर्शाते हैं कि वह किस स्तर के गेंदबाज है। मगर उनकी फॉर्म जिस हिसाब की है वो देखकर तो लगता है कि बाकी टीमों को इस गेंदबाज से सम्भल कर रहना पड़ेगा। गौरतलब है कि, यह गेंदबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now