आईपीएल 2019: विदेशी खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI 

Enter caption

नंबर 3 और 4 : जॉनी बेयरस्टो और एबी डीविलियर्स

johny bairstow

ओपनर बल्लेबाजों के बाद बारी आती है, नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की। इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से डेविड वॉर्नर का साथ देने वाले जॉनी बेयरस्टो का नाम सबसे ऊपर आता है। जॉनी बेयरस्टो ने हर मैच में वॉर्नर का बेहतरीन साथ दिया और इस जोड़ी ने कुल 9 मैचों में 4 में 100 रन की और 3 मैचों में 50 रन की साझेदारी निभाई है। बेयरस्टो ने अपने शुरुआती आठ मैचों में 365 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं।

वहीं उनके अलावा नंबर चार की बात करें तो इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का नाम सबसे ऊपर आता है। बैंगलोर की टीम भले ही टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाई हो लेकिन यह बात सभी को पता है कि यह टीम दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई है। डिविलयर्स ने टूर्नामेंट के शुरुआती आठ मैचों में 51 की औसत से 307 रन बनाए हैं।

नंबर 5-6 और 7 : जोस बटलर, आंद्रे रसेल और क्रिस मॉरिस

Joas Buttler

एक परफेक्ट टीम के मामले में अगर नंबर 5 की बात करें तो उसमें राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जोस बटलर का नाम फिट बैठता है, जिन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती आठ मैचों में 311 रन बनाए हैं। बटलर की आईपीएल के 12वें सीजन में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई 43 गेंदों में 89 रनों की पारी बेहद उम्दा थी। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आग उगलने वाले खिलाड़ी आंद्रे रसेल नंबर 6 के लिए परफेक्ट बैठते हैं। आईपीएल के वर्तमान सीजन में रसेल की मसल ने गेंदबाजों का कचूमड़ निकालने का काम किया है। रसेल अभी तक इस टूर्नामेंट में 39 छक्के जड़ चुके हैं और इसके साथ ही वह 200 के स्ट्राइक रेट से 312 रन भी अपने नाम कर चुके हैं।

इसके अलावा टीम के नंबर 7 के लिए परफेक्ट खिलाड़ी की बात करें तो इसमें दिल्ली कैपिटल्स के क्रिस मॉरिस का नाम आता है। मॉरिस ने अपनी गेंदबाजी के जरिए 2019 के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह अब तक टूर्नामेंट के 7 मैचों में 20 के औसत से 11 विकेट चटका चुके हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications