नंबर 8-9-10 और 11- जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर
एक बेहतरीन टीम को बनाने में अगर गेंदबाजों को शामिल करने की बात की जाए, तो इसमें सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर का नाम आता है, जिन्होंने टूर्नामेंट में शुरुआती 8 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 15 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद नंबर 9 के लिए बेस्ट खिलाड़ी की बात करें, तो अफगानिस्तान के राशिद खान का कोई तोड़ नहीं। राशिद खान की फिरकी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचाने में सक्षम है। राशिद खान ने टूर्नांमेंट के 8 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि रन देने के मामले में वह काफी किफायती हैं।
नंबर 10 पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर का नाम आता है। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शुरुआती 9 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अगर परफेक्ट विदेशी खिलाड़ियों की इस टीम के सबसे अंतिम खिलाड़ी की बात करें, तो पर्पल कैप हासिल करने वाले कगिसो रबाडा का नाम सबसे ऊपर आता है। जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अब तक कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं। रबाडा की गेंदबाजी बल्लेबाजों को रन बनाने से भी रोकती है।