चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद सीएसके को लेकर भावुक बयान दिया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के फैंस को लेकर बड़ी बात कही।
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन अपने होम ग्राउंड पर ये आखिरी मैच था। मैच के बाद धोनी ने कहा कि जिस तरह का निकनेम यहां के लोगों ने मुझे दिया है वो मेरे लिए काफी खास है। पूरे तमिलनाडु ने मुझे अपनाया है और वो मुझे मेरे असली नाम से नहीं पुकारते हैं बल्कि 'थाला' कहते हैं वो मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। इन लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है।
अपनी जबरदस्त स्टंपिंग को लेकर भी धोनी ने खुलासा किया और कहा कि इसके लिए आपको अपने बेसिक पर ध्यान देना होता है। धोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि ये टेनिस बॉल क्रिकेट से आता है लेकिन उसके लिए आपको अपने बेसिक पर ध्यान देना जरूरी है। अगर आपका बेसिक सही है तो फिर ये चीजें अपने आप हो जाएंगी।
गौरतलब है कि आईपीएल 2019 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एमएस धोनी को उनकी धुआंधार पारी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पिछले साल खिताब जीतने के बाद एम एस धोनी की निगाहें इस सीजन भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी। जिस तरह की फॉर्म में धोनी हैं उसे देखते हुए टीम के जीतने की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं