आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एम एस धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी केवल क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि वो क्रिकेट का एक युग हैं।
आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले से पहले एक शो के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी हेडन ने कहा कि धोनी केवल एक प्लेयर मात्र नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक एरा हैं। कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वो हममें से ही एक हैं जो टीम के लिए सबकुछ करेगा। जिस तरह से वो वॉर्म अप करते हैं, जिस तरह से वो अपने लेग स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते हैं, कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं। उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है तो आप काफी रिलैक्स्ड महसूस करते हैं। शायद इसीलिए उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है जो कि ना केवल चेन्नई सुपर किंग्स का लीडर है बल्कि पूरे देश का लीडर है।
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। पिछले सीजन भी उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था। इस बार फाइनल मुकाबले में उनका सामना मुंबई इंडियंस से है और देखना है कि क्या चौथी बार सीएसके दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।
धोनी आईपीएल के उद्घाटन सत्र से ही चेन्नई के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में सीएसके ने काफी सफलता हासिल की है। सभी खिलाड़ी जीत का श्रेय धोनी के करिश्माई नेतृत्व को ही देते हैं। हेडन भी धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं और शायद इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी बात कही है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।