इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने वाला है। अब तक टीमों की जंग के आग़ाज़ से पहले एक धमाकेदार आयोजन समारोह आईपीएल की परंपरा रही है। मगर इस बार विनोद राय की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की कमेटी ने फैसला लिया कि इस बार उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। वह उद्घाटन समारोह पर मोटी रकम खर्च करने की बजाय इस पैसे से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की सहायता करेंगे। बता दें कि अब तक आईपीएल के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के सितारे प्रस्तुति देते आये हैं जिन्हें एक मोटी रकम अदा की जाती रही है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस को ध्यान में रखते में हुए क्रिकेट प्रशासकों ने मनोरंजन से भरपूर उद्घाटन समारोह से किनारा कर लिया। बता दें कि हाल ही में आईपीएल के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ऐलान किया गया है। आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी।
प्रशासकों की कमेटी ने यह फैसला शुक्रवार को आयोजित की गई बैठक में लिया। बता दें कि पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए आतंकी हमले की गूंज ने क्रिकेट जगत को भी प्रभावित किया है। क्रिकेट फैंस पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच ना खेलने की गुजारिश भी कर रहे हैं। इस बैठक में आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबले को लेकर भी चर्चा की गई। विनोद राय ने इस मुकाबले का फैसला आईसीसी पर छोड़ दिया है, हालांकि साथ में ये इच्छा जताई है कि आतंकी संगठनों को पनाह देने वाले किसी भी देश के साथ क्रिकेट जगत के ताल्लुक खत्म किये जाने चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं