ईश सोढ़ी (मुंबई इंडियंस)
न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी इस सीजन में अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं। इनकी जगह श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से अगर ईश सोढ़ी जैसे लेग स्पिनर को खेलने का मौका मिलता, तो यह उनके लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। इस गेंदबाज के मुंबई में शामिल होने से टीम में पहले से ही मौजूद राहुल चहर और मयंक मार्कंडेय जैसे गेंदबाजों को भी ताकत मिल जाती।
वॉशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन में अपने काबिल गेंदबाज मोहम्मद नबी की कमी काफी खल रही है। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल वॉशिंगटन सुंदर का यह सीजन केवल पवेलियन में ही गुजरा है। ऐसे में अगर बैंगलोर के इस ऑलराउंडर को अगर हैदराबाद की टीम की ओर से खेलने का मौका मिलता, तो शायद हैदराबाद की टीम की कमी भी पूरी जाती और बैंगलोर की टीम पर कोई फर्क भी नहीं पड़ता।
शाकिब अल हसन (दिल्ली कैपिटल्स)
हैदराबाद की टीम में बांग्लादेश के बेहद शानदार खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी शामिल किया गया था लेकिन इस सीजन में हैदराबाद की ओर से उन्हें काफी कम मैच में खेलते हुए देखने को मिला है। हालांकि यह बात सभी को पता है कि विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए, तो शाकिब अल हसन का नाम सबसे काबिल खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। अगर इस खिलाड़ी की प्रतिभा को देखना है, तो इनके लिए सबसे सही प्लेटफॉर्म दिल्ली कैपिटल्स होता। शाकिब की ताकत से दिल्ली का खेल विरोधी टीमों के दांत खट्टे कर सकती थी।