रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
रियान पराग अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल का पहला सीजन काफी यादगार रहा। इस नए खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने का काम किया है। हालांकि उन्हें भी आईपीएल के पहले सीजन में कम ही मैच खेलने को मिले। पराग ने अपने पहले सीजन में 7 मैच खेले और उनमें 32 के औसत और 126.98 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए, जो कि एक सम्मानजनक प्रदर्शन है। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए।
मिचेल सैंटनर (चेन्नई सुपरकिंग्स)
2018 के आईपीएल में चोट के कारण बाहर रहने वाले मिचेल सैंटनर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में सम्मान जनक प्रदर्शन किया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने उन पर कम ही विश्वास जताया। सैंटनर ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 4 मैच खेले और उनमें 6.71 की इकॉनमी रेट और 23.5 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।